हरकूपूरा में एमआरएफ सेंटर पर कूड़े के ढेर जमा देख पालिका अध्यक्ष गुस्साए

फोटो:- हरकूपूरा गांव स्थित एमआरएफ सेंटर, जिसका निरीक्षण करने पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार पहुंचे
__
________
जसवंतनगर (इटावा)। नगर भर के कूड़े को प्रोसेस कर उससे खाद बनाने के लिए ग्राम हरकूपूरा के पास लगे कूड़ा निस्तारण संयंत्र का निरीक्षण सोमवार को पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार द्वारा किया गया ।उन्होंने वहां लगभग 15 दिनों के जमा 10 से 15 तक ट्रक कूड़े को निस्तारित न किए जाने पर असंतोष जताया।
इस कूड़ा निस्तारण एम आर एफ सेन्टर को नये पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने खुद लगकर चालू कराया था , कई महीनो से यह बंद पड़ा था। वह इसके निरीक्षण के लिए दोपहर 1 बजे पहुंचे और शाम 4 बजे तक बराबर वहां रहे और कूड़ा निस्तारण का कार्य खुद देखा।
कई ट्रक कूड़ा जमा देख असंतोष जताते हुए पालिका अध्यक्ष ने एमआरएफ सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इन कूड़े के ढेरों को खत्म किया जाये, ताकि आसपास के क्षेत्र के लोगों को गंदगी और सढाध का सामना न करना पड़े। पालिका अध्यक्ष ने एमआरएफ केंद्र की मशीनों को भी चेक किया।
इस दौरान पालिका का कार्यभार संभाल रहे अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी, स्वच्छता विभाग के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार के अलावा पालिका के सफाई प्रभारी राम सिया आदि कर्मचारीगण भी मौजूद थे।
____
फोटो:- हरकूपूरा गांव स्थित एमआरएफ सेंटर, जिसका निरीक्षण करने पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार पहुंचे
__