सावन के अतिंम सोमवार को आस्था का सैलाव उमड़ा
ऊसराहार, इटावा। हजारी महादेव मंदिर पर सावन के आठवें व अतिंम सोमवार को आस्था का सैलाव उमड पडा सुबह तीन बजे से भक्तो की कतार लगी तो देर रात तक भक्त कतार मे लगे रहे।
हजारी महादेव मंदिर सरसईनावर मे सावन के आखिरी सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने बाले भक्तो मे आस्था का सैलाव उमड पडा सोमवार को सुबह तीन बजे से ही भक्तो की कतार लगने लगी थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स को दूर तक लगी लंबी कतारो के बीच पुलिस कर्मियों को खडा कर दिया जिससे कतारें तेज से मंदिर की ओर चलती रही और भक्तो को कतार मेमे ज्यादा देर तक खडा नही होना पडा सुबह ही तहसीलदार ताखा मोहम्मद असलम भी लेखपालो की टीम के साथ पहुच गए और लगातार भ्रमण कर स्थित का जायजा लेते रहे अतिंम सोमवार होने के कारण इस बार डांक कांवरियो ने काफी संख्या मे डांक कांवर चढाई प्रशासन ने कांवरियो को प्रथमिकता से दर्शन के लिए कतार से अलग व्यवस्था कर दी जिससे कांवरियो को दर्शन करने मे विलंब नही हुआ पूरे दिन भक्त बाबा के दर्शन कर जलाभिषेक करते रहे मंदिर के महंत सियाराम दास जी ने बताया आखिरी सोमवार होने के कारण भक्तो की काफी भीड बाबा के दर्शन के लिए पहुची मेला कमेट के अध्यक्ष पंचम सिंह ने बताया मेले मे भारी भीड को देखते हुए पहले से ही कमेटी की एक टीम को अलग से लगाया गया था मेले की गलियों मे किसी को एक स्थान पर रूकने नही दिया गया जिससे जाम नही लगा सभी ने कुशलता से दर्शन किए अतिमं सोमवार को भक्तो के कुशलता से दर्शन करने के बाद प्रशासन ने भी चौन की सांस ली है।