ऊसराहार मे बढने लगा डेंगू का प्रकोप
ऊसराहार, इटावा। ऊसराहार मे बढने लगा है डेंगू का प्रकोप दो और नए मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है अब तक चार लोगो को डेंगू अपनी चपेट मे ले चुका है जिनमे तीन मासूम बच्चे है सभी मरीजों का प्रायवेट अस्पतालों मे इलाज चल रहा है वही स्वास्थ्य विभाग छिड़कव के नाम पर केवल फोटो शेषन कर अपनी जिम्मेदारी निभाने मे जुटा है।
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी डेंगू ऊसराहार मे पैर पसारने लगा है पिछले वर्ष एक दर्जन से अधिक लोग डेंगू की चपेट मे आकर बीमार हुए थे और लाखो रूपए लोगो के इलाज मे बर्बाद हुए थे इस वर्ष भी डेगू फिर से पैर पसारने लगे है बीते एक सप्ताह मे चार लोगो को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है बडी बात ये है इस वर्ष जो डेंगू फैल रहा है वह बच्चो को अपनी चपेट मे ज्यादा ले रहा है अभी तक चार लोगों को डेंगू हुआ है उनमे तीन बच्चे है बच्चो मे फैलते डेंगू के प्रकोप को लेकर अभिभावकों मे चिंता की लकीरें छाई हुई है ऊसराहार के ही मोहरी गांव मे रहने वाले अवनीश मिश्रा के आठ वर्षीय पुत्र एकांश मिश्र को अचानक तेज बुखार आया आराम न मिलने पर इटावा के नव जीवन हास्पिटल मे बच्चो के डाक्टर शिवओम वर्मा को दिखाया शंका होने पर उन्होंने जांच कराई तो उसे डेंगू पाया गया अब उसका इलाज अस्पताल मे ही चल रहा है दूसरी मरीज डेंगू की रविता पत्नी मदन शाक्य ऊसराहार की पाई गई है उनकी भी बुखार आने पर जब जांच कराई गई तो डेंगू के लक्षण पाए गए इससे पहले ऊसराहार मे आविद के पुत्र रोहिल एव जलसिंह के नाती को भी डेंगू हो चुका है और उन दोनो का भी इलाज चल रहा है वही प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम नही उठा पाया है जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही केवल डेंगू फैलने बाले के घरो के आसपास तक ही जांच सिमट कर रह जाती है जबकि दूसरे क्षेत्रों और मोहल्लों से नए मरीज तैयार हो जाते हैं छिड़काव के नाम पर स्वास्थ्य विभाग केवल फोटो खिचाने तक ही सीमित रह गया नालियों मे कही भी झिडकाव नही पा रहा है व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल रवि चक्रवर्ती ने बताया पिछले वर्ष पूरे ऊसराहार मे चारो ओर डेंगू फैला था उसकी पुनरावृत्ति होने लगी है लेकिन विभाग ने छिड़काव के नाम पर केवल फोटो शेषन किया है पूरे कस्बा मे नालियों के अंदर गंदगी के बीच मच्छरों ने डेरा डाल रखा है इस संबध मे सीएचसी प्रभारी डाक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया वह जिन मरीजों को डेंगू हुआ है उनके यंहा टीम भेजकर जांच करवा रहे हैं साथ ही छिड़काव भी किया जाएगा।