अघौषित बिजली कटौती से कस्बे में मचा हाहाकार

 

ऊसराहार, इटावा। अघोषित बिजली की कटौती से ऊसराहार मे चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है उमस भरी गर्मी मे आम जनमानस को न दिन मे सकून मिल रहा है न रात को चौन है 24 घंटे मे दस घंटे की सप्लाई न मिलने से लोगो का रात मे सोना तक दुश्वार हो गया है।
मुख्यमंत्री ने भले ही साफ साफ शब्दो मे रात को बिजली कटौती न करने के आदेश दिए हो लेकिन धरातल पर तो कुछ और ही नजर आ रहा है ऊसराहार क्षेत्र मे पिछले एक सप्ताह से अघोषित बिजली की कटौती से चारो ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है बीते सप्ताह से बिजली की हालत खराब हो गई है दिन मे तीन घंटे भी बिजली उपभोक्ताओं को नही मिल पा रही है रात मे हालत यह है कि एक घंटे सप्लाई चलती है तो ढेड घंटे कटौती होती है रात मे लोगो की घरो मे सोना मुश्किल हो गया है तमाम घरो मे छोटे छोटे बच्चे गर्मी के चलते बीमार हो गए हैं रात मे घरो मे सोने की जगह लोग सडको पर घूम कर समय काटते हैं सोमवार को तो 14 घंटे से अधिक की कटौती से जनमानस बेहाल हो गया सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में हर हाल मे 18 घंटे बिजली देने के निर्देश दे रही उसमे भी रात के समय हर हाल में विद्युत आपूर्ति बहाल रहने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अब चाहे दिन हो रात बिजली का कोई समय नही रह गया है कब आएगी और कब जाएगी यह अब कर्मचारियों और अधिकारियों को भी पता नही है भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता एंव व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि चक्रवर्ती व अनिल कौशल ने बताया एक ओर उपभोक्ताओं का बिजली चौकिंग के नाम पर जमकर दोहन किया जा रहा है उपभोक्ताओं के विरूद्ध धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं बिजली चौकिंग के दौरान कर्मचारी और अधिकारी उपभोक्ताओं के घरो मे इस तरह घुसते है जैसे वह बहुत बडा अपराधी हो चौकिंग के नाम पर जमकर उपभोक्ताओं का दोहन किया जाता और सप्लाई के नाम पर कटौती ही रहती है रात मे लायन फाल्ट होने पर कर्मचारी लायन ठीक करने तक नही पहुचते है जरा से फाल्ट मे पूरी रात बिजली गुल रहती है तमाम स्थानो पर बिजली के तार सडको पर इतने नीचे झूल रहे हैं कि कभी भी कोई हादसा हो जाए लेकिन विभाग का ध्यान इस ओर न जाकर मात्र उपभोक्ताओं को परेशान करने पर रहता है लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम उपभोक्ता तंग आ गया है और सरकार के प्रति लगातार आक्रोश भी बढ रहा है इस संबध मे एसडीओ ताखा रामहरी ने बताया आपात स्थिति कटौती की जा रही है सोमवार को लगभग तेरह घंटे की कटौती हुई है फिर भी सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button