शिवप्रसाद ने बनाई अपनी पार्टी
इटावा। राजनीति में मची हलचल। कभी बसपा और बीजेपी के खेमे में रहने वाले शिव प्रसाद यादव ने बनाई अपनी पार्टी। इटावा पहुंचे शिव प्रसाद यादव का ढोल नगाड़ों के साथ किया गया जोरदार स्वागत। कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर और मोमेंओ देकर शिव प्रसाद यादव को सम्मानित किया। शिवप्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इटावा और आगरा मंडल की 7 लोकसभा सीटों पर हमारी पार्टी दाम ख़म से चुनाव लड़ेगी। इटावा औरैया फर्रुखाबाद कन्नौज फिरोजाबाद मैनपुरी और एटा से लोकसभा उम्मीदवार उतार सकती है सर्वजन सुखाय पार्टी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ हम नहीं जाएंगे।