भारत विकास परिषद का प्रांतीय  एवं महिला सम्मेलन जसवंतनगर में हुआ आयोजित

     * चार जिलों के शाखा सदस्य शामिल हुए       *चौधरी सुघर सिंह के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोहा       *जसवंत नगर मुख्य शाखा की मेजबानी में आयोजित हुआ

_______
जसवंतनगर (इटावा)!भारत विकास परिषद की प्रांतीय परिषद् की बैठक एवम महिला सम्मेलन का आयोजन व रविवार को जसवंतनगर  के विराट होटल के प्रांगण में आयोजित किया गया।

     भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर के आतिथ्य में आयोजित इस सम्मेलन का शुभारंभ

 राष्ट्रीय गीत एवम दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। 
    क्षेत्रीय अध्यक्ष  मुकेश जैन,क्षेत्रीय सचिव सेवा विवेक कुलश्रेष्ठ , प्रकल्प समिति सदस्य  अमिता जैन जी,प्रांतीय अध्यक्ष  डॉ रमेश शुक्ला , प्रांतीय कोषाध्यक्ष  आलोक रायजादा, प्रांतीय संगठन सचिव मधुर श्रीवास्तव  की उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
पांचाल प्रांत के चार जिले कन्नौज,फर्रुखाबाद,औरैया, इटावा की सभी शाखाओं के द्वारा उक्त कार्यक्रम में  हिस्सा लिया । कार्यक्रम में शाखा विस्तार,सदस्य संख्या वृद्धि, शाखा संचालन, दायित्वबोध, शाखा स्तर पर महिलाओं की सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गई।
    खुले मंच में सभी शाखाओं द्वारा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
जसवंतनगर के सर्वश्रेष्ठ कालेज चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता।          सभी अतिथियों का जसवंतनगर अध्यक्ष  सुरेंद्र धनगर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
 आतिथ्य शाखा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंत नगर के संरक्षक इंद्रपाल सिंह कुशवाह, अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर, सचिव अनुभव यादव कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता , डॉ स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ पुष्पेन्द्र पुरवार, राजीव गुप्ता, अभिषेक यादव, शिवकांत जैन, पवन वर्मा, आशीष चौरसिया, पवन शिवहरे, दिनेश चौरसिया, विनोद श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, सौदान सिंह, मणिशंकर गुप्ता, डॉ आदर्श गुप्ता, बटेश्वरी प्रजापति, शैलेंद्र दुबे, आदि ने सम्मेलन को सफल बनाने में बढ़ चढ कर योगदान दिया।
____वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button