सलोन कस्बे में रविवार को कावड़ यात्रा के दौरान भव्य शोभा यात्रा 

माधव संदेश/शिवम् यादव

सलोन,रायबरेली।सलोन कस्बे में रविवार को कावड़ यात्रा के दौरान भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।सलोन पुलिस और स्थानीय लोगो ने पुष्पवर्षा कर उन्हें जलपान कराया।इसके बाद रामलीला दुर्गा पूजा कमेटी के आयोजक की तरफ से जलपान कराया गया।इस बीच कावड़ियों की शोभा यात्रा निकाली गई।कावड़ियों की एक किलोमीटर लंबी लाइन को देखते हुए सलोन पुलिस को रुट डाइवर्ट कराना पड़ा।रविवार को सलोन कस्बा बोलबम के जयकारों से गुंजायमान रहा।रविवार को सैकड़ो कावड़ियों का जत्था गोकर्ण घाट ऊंचाहार के लिए दोपहर कावड़ में जलभरने निकला।आयोजक रमेश पटेल के नेतृत्व कावड़ियों की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा राधा नगर पेट्रोल पंप के पास निकाली गई।इस बीच पुलिस चौकी पर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने कावड़ियों का स्वागत सत्कार किया।जलपान के बाद उन्हें आगे के लिए प्रस्थान कराया गया।दुर्गापूज पंडाल के समीप रामलीला दुर्गापूजा कमेटी के नेतृत्व में कावड़ियों पर पुष्प वर्षा के साथ उनको खाने पीने का सामान मुहैया कराया गया।वही शोभा यात्रा सलोन नगर ,सब्जी मंडी,एसबीआई बैंक,बस स्टेशन,तहसील चौराहा और ऊंचाहार मार्ग पर निकाली गई।बड़ी संख्या में मौजूद महिला पुरूष कावड़ियों ने बमभोले हर हर महादेव के जयकारे लगाए।कावड़ियों की शोभा यात्रा के दौरान मार्ग जाम की स्थित को देखते हुए कोतवाल सलोन ने रूट हाइवे की ओर डाइवर्ट कर दिया।इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे से शोभा यात्रा की निगरानी की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button