वीर अहीर निर्माण सेना संगठन विस्तार हेतु बहराइच जिले में गोष्ठी का आयोजन..
ग्राम स्तर में संगठन एवं सामाजिक जागरूक का प्रचार ...
माधव संदेश/ संवाददाता
वीर अहीर निर्माण सेना उत्तर प्रदेश मे लगातार संगठन के विस्तार का कार्य चल रहा है और बहुत कम समय में संगठन ने अपनी एक अलग पहचान बना ली । संगठन के विस्तार के कार्य में आज वीर अहीर निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी तेज बहादुर यादव जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री/ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी) की अनुमति से वीर अहीर निर्माण सेना संगठन को आगे बढ़ाते हुए वीर अहीर निर्माण सेना बहराइच जिले मे युवा जिला अध्यक्ष पिंटू यादव एवं मंडल उपाध्यक्ष देवी पाटन राम भवन यादव की अध्यछता में जिले में गोष्ठी का
आयोजन का आयोजन किया गया जिसमें यादव समाज को संगठित करना संगठन का मेन उद्देश्य है इसी के साथ संगठन को एक अच्छे पायदान पर ले जाने के हर संभव कोशिश की जाएगी जिससे कि हमारा समाज संगठित हो और हम अपने समाज की लड़ाई को लड़ने में सक्षम हो अहीर रेजिमेंट हमारा नारा के साथ अहीर रेजिमेंट की मांग आवाज को उठाया गया गांव- गाँव में जाकर समाज को वीर अहीर निर्माण सेना परिवार में सामिल होने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया,अहिर रेजिमेन्ट,समाज जागरूक करने के लिए लोगो से अपील किया गया।इस मौके पर मौजूद रहे पिंटू यादव युवा जिला अध्यक्ष बहराइच,मंडल उपाध्यक्ष देवी पाटन श्री राम भवन यादव जी, रवि यादव ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य,रंजीत यादव ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य,अनूप कुमार यादव ,सूरज यादव ,मनोज कुमार यादव,संजय यादव,अनंतराम यादव, राजेश यादव,अमरनाथ यादव,शिवा यादव,शुभम यादव ,राहुल यादव ,अदालत यादव, ऋषि यादव, लाल बाबू यादव ,संदीप कुमार यादव एवं आदि लोग मौजूद रहे।