Bluesky film production के द्वारा टैलेंट शो का कार्यक्रम
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जयसिंह यादव
रायबरेली, जिले के अंदर Bluesky film production के द्वारा टैलेंट शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग आदि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हरचंदपुर जिला पंचायत सदस्य आशीष चौधरी जी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने इस टैलेंट शो में जमकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतिभागियों मेें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। केवल इसका मौका मिलने की बात होती है। ऐसे मौकों पर प्रतिभागियों को उत्साह पूर्वक आगे आकर अपनी-अपनी प्रस्तुतियों को सबके समक्ष रखना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में भी भाग लें। इस कार्यक्रम का संचालन आलोक मिश्रा जी ने किया । इस मौके पर blue sky film production के एसिस्टेंट डायरेक्टर इमरान शेख , मैनेजर आशीष मुखिया , इंस्टाग्राम पर संचालित रायबरेली वाइब्स पेज के एडमिन ऋषभ यादव , इरफान , मुकेश , दीपक , आफताब , आरिफ़ आदि मौजूद रहे ।