हादसे मंे व्यक्ति की मौत
इटावा। बकेवर थाना अंतर्गत सड़क हादसे में 43 वर्षीय छुन्ना सिंह पुत्र सरनाम सिंह निवासी ग्राम जादौपुर, पिलखर इकदिल की मृत्यु हो गई। दूसरी तरफ सहसों थाना अंतर्गत हनुमंत चौराहा पर बाइक सवार शिवा पुत्र आशाराम निवासी डेरापुर, मंगलपुर कानपुर देहात कार की टक्कर लगने से घायल हो गए। वैदपुरा थाना अंतर्गत सैफई रोड पर रेलवे ब्रिज के पास पैदल जा रहे समीर पुत्र जमाल निवासी छिपैटी, कोतवाली, जिला मैनपुरी बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गए।