सरकार रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू करे: रमेश सविता

जसवंतनगर(इटावा)। मंडल आयोग कमीशन की रिपोर्ट के बाद सम्पूर्ण पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए था, मगर पिछड़े वर्गों के उच्च वर्ग को ही इसका लाभ ज्यादा मिल सका। संपूर्ण पिछड़े वर्ग को उसकी हालत के अनुसार सरकार ने कोई लाभ नहीं दिया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी के मद्देनजर  अति पिछड़े वर्ग के लिए रोहिणी आयोग का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है, मगर उस रिपोर्ट पर अभी तक सरकारी स्तर से कोई अमल नहीं किया गया है।

    रिपोर्ट को लागू करने की सविता समाज के जसवंत नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र  सविता ने प्रधानमंत्री से मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री यदि रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू करवा देंगे, तो अति पिछड़े वर्ग को काफी लाभ होगा तथा पिछड़े वर्ग में अति पिछड़े वर्ग की पहचान बन सकेगी।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button