तीर्थ करके मथुरा-वृंदावन से लौट रही बोलेरो पलटी, चालक की मौत

   *सभी सवार चोटिल, एक की हालत गंभीर

फोटो:पलटी बोलोरो गाड़ी को गड्ढे से निकालती क्रेन
____
_______
जसवंतनगर(इटावा)।मथुरा-वृंदावन तीर्थ करने गए श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो पिकअप गाड़ी के यहां नेशनल हाइवे पर गुरुवार तड़के पलटने से उसमे सवार सभी यात्री जहां चुटैल हो गए, वहीं गाड़ी चालक की मौत हो गई। एक अन्य सवार श्रद्धालु की हालत बेहद गंभीर है।
    घटना तड़के 4 बजे के आसपास जसवंतनगर से 6 किलोमीटर दूर फुलरई गांव के पास  बोलेरो गाड़ी के चालक को झपकी आने से घटित हुई। 
    गाड़ी में कुल मिलाकर16 श्रद्धालु सवार थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची जसवंत नगर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक समेत दो को 108 एंबुलेंस के जरिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई की इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में पहुंचाया । जहां चालक मुकेश कुमार(40 वर्ष) पुत्र रामशंकर निवासी रायपुर, थाना बेला, जनपद औरैया  की मौत हो गयी।
         प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोलेरों मालिक/चालक मुकेश सोमवार को अपने गांव के 15 लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाकर मथुरा- वृंदावन के लिए रवाना हुआ था  वहां सभी ने मंगलवार देर शाम तक मंदिरों के दर्शन करके तीर्थ किया था। रात डेढ़ – दो बजे  बोलेरो में सवार होकर सभी अपने गांव के लिए लौट दिए और यहां हाईवे पर सुबह 4 बजे के करीब फुलरई  गांव के पास पहुंचे ही थे कि गाड़ी चला रहे मुकेश को नींद का झोंका आ गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे चालक समेत सभी श्रद्धालु सवारिया गाड़ी में फंस गए, जिन्हे जैसे तैसे आसपास के लोगों और अन्य वाहन चालकों ने  निकाला। 
 गाड़ी में सवार 14 सवारियों को मामूली चोटें आई थी, जबकि चालक मुकेश और एक अन्य सवार इंद्रेश कुमार (30 वर्ष) पुत्र महेंद्र कुमार की हालत गंभीर थी, जिन्हें मौके पर पहुंची जसवंत नगर पुलिस ने एंबुलेंस से सैफई  पहुंचाया, जहां चालक को बचाया न जा सका। इंद्रेश की हालत अभी भी गंभीर बनी है ।
घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने मौके से  घायलों को 108 एंबुलेंस से सैफई भेजकर क्रेन मशीन की सहायता से बोलेरो पिकप को गड्ढे से निकलवाया और जौनई चौकी पर खड़ा कराया।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button