डीएम ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य पोषण माह का किया शुभारम्भ

डीएम ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य पोषण माह का किया शुभारम्भसंत कबीर नगर 16 अगस्त 2023 जिलाधिकारी संदीप कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ फीता काटकर और बच्चे को विटामिन A की खुराक पिलाकर किया।
जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य पोषण माह के सुभारम्भ के साथ चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाओं का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीज भर्ती कक्ष, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की रूटीन ड्यूटी सहित अपस्ताल में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये तथा कहा कि अस्पताल परिसर में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मरीजों की जांच एवं उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिरुद्ध सिंह , जिला क्षय रोग नियत्रण अधिकारी डॉ एस डी ओझा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीं के सोनी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सोहन गुप्ता, अधीक्षक डॉ राधेश्याम यादव, यूनिसेफ़ के जिला समन्यवक रितेश सिंह, बी पी एम अभय त्रिपाठी, बी सी पी एम महेन्द्र त्रिपाठी, डब्लू एच ओ मॉनिटर पुनीत निगम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button