15 अगस्त के अवसर पर स्वर्गीय ब्रजलाल यादव क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का आयोजन
सरेनी खजूर गांव के टीम के कप्तान उत्तर प्रदेश पुलिस रामू यादव के नेतृत्व में हुआ संपन्न
माधव संदेश/ शिवम यादव
सरेनी रायबरेली सैनिक समाज सेवा संगठन के सदस्य उत्तर प्रदेश पुलिस रामू यादव द्वारा स्वर्गीय ब्रजलाल यादव क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सरेनी खजूर गांव में आयोजन किया गया। बृजलाल यादव क्लब खजूर गांव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग 12 ओवर खेल करके 148 रन बनाकर के बजरंग क्रिकेट क्लब चकभीटी को 149 रन बनाने का टारगेट दिया इसी के साथ बजरंग क्रिकेट क्लब चकभीटी ने 12 ओवर में 123 रन बनाए अंपायर पवन सिंह उर्फ पिंटू ने बड़ी सूझबूझ के साथ दोनों टीमों को निर्णायक रूप से सम्पूर्ण कराया और लगभग 25 रनों से बृजलाल यादव क्लब खजूर गांव को विजय घोषित किया दोनों टीमों का बड़ा ही रोमांचक प्रदर्शन रहा ग्राउंड में जनता की तालियां गूंज रही थी दर्शकों ने बड़ा आनंद लिया।
इसी के साथ विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज मोहन एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बिलियम नें विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया। सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव ने बताया है कि नवयुवकों को स्पोर्ट में जागरूकता लाने के लिए अन्य प्रकार के स्पोर्ट होते हैं सभी के सभी प्रकार के स्पोर्ट में भाग लेना चाहिए और नियमित प्रयास करना चाहिए और आने वाले समय में और बेहतर टीमों के साथ मिलकरके ब्रजलाल टूर्नामेंट क्लब रोचक अन्य टीमों के मुकाबला किया जाएगा आने वाले सालों में नेक्स्ट मैच में पहले से कई टीमों को सूचना दी जाएगी रोमांचक मैच कराया जाएगा सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दोनों टीमों को जीत बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी और जय हिंद वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे के साथ समापन किया गया।