अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीदों को किया याद    

इटावा। अगस्त क्रांति के अवसर पर मौलाना आजाद सामाजिक एकता सिमित द्वारा इस्लामियां गर्लस् कालेज में भारत छोड़ो आन्दोलन में शहीद हुये ज्ञात और अज्ञात शहीदों को श्रद्धान्जली अर्पित कर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया,इस अवसर पर संस्था द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीनें भी दी गयीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जामिया मिलिया इस्लामियां यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष जबरूदीन नें कहा कि देश में आजादी हमारे बुर्जुगों के बलिदान से आयी है, परन्तु आज आजादी के 75 साल के बाद भी हम शहीदों के सपनों को पूरा नहीं कर पाये हैं। विशिष्ट अतिथि लखनऊ से आये कांग्रेस नेता संजय दीक्षित ने कहा कि आजकल जो कुछ देश में जो कुछ हो रहा है वह महात्मा गांधी, मौलाना आजाद का भारत नहीं है, देश के विभाजन के जिम्मेदार खुद विभाजन विभीषिका दिवस मना रहे हैं, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता उबैदुल्लाह खान लखनऊ नें कहा आज के दौर में सरकारें नफरतों के सहारे सत्ता फिर से प्राप्त करना चाह रहीं हैं, मणिपुर और मेवात में जो कुछ हो रहा है वह सरकार प्रायोजित है,ये बात देश के अमन पसंद लोगों को समझनी चाहिए, और इनके मंसूबे पूरे नहीं होनें चाहिए,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कर्नल लेखराज सिंह नें की। विचार गोष्ठी को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, मु. फुरकान अंसारी, सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष नफीसुल हसन अंसारी, कांग्रेस नेता अवनीश वर्मा, सपा नेता वसीम चौधरी, रामप्रकाश वर्मा, पंकज पोरवाल एड, कामिल कुरैशी, जैनुल आबदीन, रिजवान अहमद आदि नें भी संबोधित किया। अन्त में समिति के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक जमील कुरैशी आजाद नें सभी का आभार जताया।

 

Related Articles

Back to top button