ऑटो से उतर रहे मां बेटे को बाइक ने टक्कर मारी बेटे की मौत
______
जसवंतनगर (इटावा)। शनिवार दोपहर छिमारा रोड पर ऑटो से उतर रहे एक 6 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। घायल हुए बालक को ग्रामीणों ने तुरंत ही सैफई पर पीजीआई इलाज के लिए पहुंचाया, जहां इलाज दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
घटना विवरण के अनुसार राय नगर गांव निवासी मोहम्मद नईम की पत्नी बेगम जन्नत अपने बेटे साहिल को लेकर जसवंतनगर गई हुई थी। जब वह एक वोटों से करीब दो बजे वापस लौट रही थी और रायनगर गांव के पास पहुंची थी, तभी जब मां और बेटा ऑटो से उतर रहे थे कि छिमार की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बालक साहिल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सैफई पीजीआई ले जाया गया ,जहां इलाज दौरान6 घंटे बाद बालक की मौत हो गई।
सैफई पीजीआई की सूचना पर वहां पंहुची वैदपुरा पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बालक की मौत से गांव में मातम था गया और मृतक के परिजनों का र-रो कर बुरा हाल है।
______वेदव्रत गुप्ता