इटावा। वक्फ सम्पत्ति बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर में वक्फ माफिया के विरुद्ध कार्यवाही कर वक्फ सम्पत्तियों को बचाने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि वक्फ माफिया वक्फ सम्पत्तियों को फर्जी मुक़दमे करके कागजातों में हेराफेरी कराकर फर्जी जमींदारों के बैनामा कराकर हड़पने के बाद भू माफियाओं से सांठगांठ कर बेंच देता है। वक्फ नम्बर 119 कब्रिस्तान जो शहर में स्टेशन रोड पर स्थित है, जब उक्त माफिया इस कब्रिस्तान का अध्यक्ष था तब उसने भू माफियाओं से मिलकर कब्रिस्तान के आगे वाली भूमि को बेच कर कब्रिस्तान की कीमती भूमि को खुर्दबुर्द कर दिया। उक्त वक्फ माफिया की नजर अब वक्फ नम्बर 111 कब्रिस्तान मोहल्ला उर्दू अड़ार स्टेशन रोड की भूमि पर है, कभी भी इस भूमि का भी सौदा कर सकता है। मोहल्ले वासियों ने मांग की है कि सदर तहसील के रजिस्ट्रार को निर्देशित किया जाए कि उक्त वक्फ नम्बर 119, 111 व 12-ए का कोई भी फर्जी बैनामा न किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जैनुल आबेदीन, मो. सलीम, रहीस उद्दीन, मोहम्मद उस्मान, शफी अहमद बालक, शफीक मस्त खां, ख़्वाजुद्दीन आदि प्रमुख हैं!

Related Articles

Back to top button