शहीद स्तंभ पर स्वातंत्र्य सेनानियों की नाम पट्टिका लगाई गई

*अध्यक्ष और सभासदों ने सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया

_____ 
फोटो:- जसवंत नगर के शहीद स्थल पर शहीद पट्टिका लगाते तथा स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को सम्मानित करते पालिका अध्यक्ष और सभासद गण

जसवंतनगर(इटावा) ।आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन वेला पर  देशभर में आयोजित हो रहे “अपनी माटी अपना देश”और हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार और पालिका सभासदों ने यहां बिलैया मठ चौराहा स्थित “शहीद स्तंभ” पर जसवंत नगर के 11 स्वातंत्र्य सेनानियों के  नामों की शिला पट्टिका स्थापित की।

 
  • पालिका अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि आज हम अपने नगर के स्वतंत्रता सेनानियों का इस शहीद स्तंभ पर नाम स्थापित करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि और उनकी याद चमड़ी बना रहे हैं।
     कई राष्ट्रीय ध्वज  भी शहीद स्तंभ पर लहराये गए और स्वातंत्र्य आंदोलन में अपनी कुर्बानी देने वाले देश के अनेकानेक शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
         
  • इस शिला पट्टिका पर जसवंत नगर के जिन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित हैं, उनमें सर्वश्री स्वर्गीय ईश्वरी प्रसाद, नारायण दत्त दीक्षित, श्री चंद्र दीक्षित, बच्चन लाल, सोनेलाल, ज्योति प्रसाद गुप्ता ,हजारीलाल, बुद्धसेन कुशवाहा, विजय बहादुर, रामकिशोर और शंकरलाल के नाम शामिल हैं।
        पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को भी सम्मानित किया।
        इस अवसर पर नगर पालिका के वरिष्ठ सभासद राजीव यादव,शेष कुमार बिल्लू , कमल प्रकाश, देवेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार,मोहित शाक्य, दिलीप दिवाकर ,अंकित चिक तथा सभासद प्रतिनिधि सत्यभान शंखवार, हेमू शाक्य आदि मौजूद रहे।
    _____ 
    *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button