*आजमगढ़ छात्रा मौत मामले की हो सीबीआई जाँच,दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा* *समाजसेवी विवेक पाण्डेय ने सीएम को भेजा पत्र*
*आजमगढ़ छात्रा मौत मामले की हो सीबीआई जाँच,दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा*
*समाजसेवी विवेक पाण्डेय ने सीएम को भेजा पत्र
करहल । भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के संयोजक समाजसेवी विवेक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आजमगढ़ छात्रा मौत मामले की सीबीआई जाँच करवाये जाने व प्रिंसिपल और क्लास टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में स्कूल बंद करने बालों पर भी कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की । उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित गर्ल्स कॉलेज में 31 जुलाई को स्कूल की छत से गिरकर छात्रा की मौत का मामला प्रकाश में आया है ।मृतिका के परिजनों द्वारा प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर गंभीर आरोप लगाये गए है । आरोप है कि छात्रा के बैग से मोबाइल फोन व आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था इसी को लेकर उसे जमकर डाट फटकार लगाई उसे जलील व प्रताड़ित किया गया इसी को लेकर छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी । इस मामले की सीबीआई जांच होंनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाये जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो और प्रदेश भर के जिन निजी स्कूलों ने छात्रा की मौत के बाद चिल्ड्रंस गर्ल्स कॉलेज, हरबंशपुर के प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में स्कूल बंद रखे है उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाये ।
*पत्रकार अंकित कुमार*