दिल्ली में हुआ इटावा के पत्रकारों व इंस्टाग्राम स्टार का सम्मान भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले द्वारा दिया गया राष्ट्रीय नवरत्न अवॉर्ड्स

दिल्ली में हुआ इटावा के पत्रकारों व इंस्टाग्राम स्टार का सम्मान

भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले द्वारा दिया गया राष्ट्रीय नवरत्न अवॉर्ड्

300 से अधिक पत्रकारों, समाजसेवियों, इंस्टाग्राम स्टार, म्यूजिशियन, एक्टर को दिये गए अवॉर्ड्स

इटावा। विज्ञान भवन दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कांन्क्लेव में ज़िले के पत्रकारों यूट्यूबर को राष्ट्रीय नवरत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान रामदास अठावले केंद्रीय न्याय एवं नेशनल ट्रस्ट,अधिकारिता राज्यमंत्री द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में भारत सरकार के मंत्री श्री रामदास अठावले, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री श्याम जाजू, राम जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार व निर्वाणी अन्नी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान गढ़ी से महंत धर्मदास जी, राष्ट्रीय जय माँ काली सेना के अध्यक्ष अनिल गुरु जी करहल मैनपुरी, भारत सरकार में अल्पसंख्यक शिक्षा आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० सुशील कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील भराला, भाजपा प्रवक्ता रुचिका अग्रवाल जी, अधिवक्ता ऋचा पाण्डेय जी सुप्रीम कोर्ट, महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रनंद जी, महामंडलेश्वर राधा दीदी, दिल्ली कालका मंदिर के महंत जी, ग़ाज़ियाबाद दुधेश्वर महादेव के महंत जी, राष्ट्रीय कवि अमित शर्मा व कुशल जी, मनोज शास्त्री जी ने देश भर से आए मीडिया कर्मी, यूट्यूबर, इंस्टाग्राम स्टार, म्यूजिशियन, कॉमेडियन, टेलिफ़िल्म एक्टर, को सम्मानित किया। प्रोग्राम में समेत देश भर की तमाम बड़ी हस्तियाँ, बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार औऱ अधिकारीगण मौजूद रहे।

इटावा के वरिष्ठ पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी, अतुल वीएन चतुर्वेदी, आनंद कुशवाह, प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह सैफई, राम नरेश पोरवाल, सर्वेंद्र कुशवाह, राजीव यादव इटावा एक्सप्रेस संपादक, पंकज राठौर जसवंतनगर , चरनजीत सिंह चन्नी, मनोज कुमार जसवन्तनगर, मेघ सिंह वर्मा जसवंतनगर, आशीष कुमार जसवंतनगर, करुणानिधि, सुशील कांत आदि को सम्मानित किया गया। इसके अलावा टेलीफ़िल्म निर्माता कॉमेडियन बाबू गप्पी, म्यूजिशियन कलमकार शिवाय, इटावा ज़िले की टॉप इंस्टाग्राम स्टार अशिवी यादव, प्रसिद्ध इंस्टाग्राम स्टार हिना भारती, इंस्टाग्राम स्टार रूपाली सिंह भी सम्मानित की गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button