करहल मैनपुरी *बीएलओ घर घर जाकर करें मतदाता सूची का सत्यापन : एसडीएम* *उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने बीएलओ को दिये दिशा निर्देश* करहल उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने चुनाव आयोग के तहत बीएलओ और सुपरवाईजर की 21 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने बाले घर घर अभियान की समीक्षा की । उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने बीएलओ को घर घर जाकर मतदाता सूची का शत प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मतदाता सूची में नाम नही है उनका फॉर्म 6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाये। जो लोग बाहर है जिनका नाम मतदाता सूची में रहने योग्य नही उनका फॉर्म 7 भरवाकर मतदाता सूची से नाम हटायें । दिव्यांग मतदाता अथवा जिनके आवास में परिवर्तन हुआ है वे फॉर्म 8 भरकर बीएलओ को जमा करें । जो व्यक्ति 18 बर्ष की आयु हो गयी उसका फॉर्म जमा करवा लें ।

Related Articles

Back to top button