बालक शौर्य की हत्या मंे व सोम के अपहरण का नहीं चला पता

 

बकेवर, इटावा। कस्बा लखना के मासूम बालक शौर्य की हत्या व सोम के अपहरण के मामलों से पुलिस दो साल बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं बिजली कर्मी के लापता 11 वर्षीय बालक सोम को लापता हुए दो से भी अधिक हो गया। दो साल बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पायी है। दोनों ही घटनाएं पुलिस के सामने मुँह बाएं प्रश्न की तरह अब तक खड़ी है। मामले के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया था। परंतु डेढ़ साल से अधिक की मशक्कत के बाद भी दोनों घटनाओं के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।

मासूम बालकों के परिजन अब तक दर्जनों बार थाना पुलिस से लेकर एसएससी से मिलकर बालक शौर्य हत्या के मामले लापता सोम के मामले के खुलासे के लिए गुहार लगा चुके हैं परंतु अभी तक पुलिस बालक शौर्य की हत्या करने वाले हत्यारे तक नहीं पहुंच सकी।

बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बा लखना निवासी अश्वनी दुबे का 6 वर्षीय पुत्र शौर्य दुबे 10 दिसंबर 2021 को शाम 5 बजे घर के बाहर खेलते समय से लापता हो गया था। और 10 दिन बाद बालक का क्षतविक्षत शव पड़ोस के लवेदी थाना क्षेत्र के बीहड़ में हमीरपुर मंदिर के पास यमुना नदी के किनारे बरामद हुआ था। बालक के लापता होने के बाद से पुलिस ने घर आसपास पूरे मोहल्ले के घर घर सर्च कर सुराग लगाने का प्रयास किया। परंतु कोई सफलता नहीं मिली।बालक शौर्य का मिलने के बाद बाद तत्कालीन एसएसपी जयप्रकाश ने खुलासे को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था। परंतु क्राइम ब्रांच भी इस मामले में कुछ खास नहीं कर सकी। बाद में थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों को संयुक्त रूप से खुलासा करने में लगाया गया। परंतु डेढ़ साल बाद भी आज तक पुलिस उक्त मामले में घटना के समय जिस स्थान पर खड़ी थी आज भी वही खड़ी दिख रही है।

लखना कस्बा के काहरान मुहाल में रहने वाले मोहल्ले बिजली कर्मी गिरजेश बाबू का 11 साल पुत्र सोम दो साल पहले सुबह करीब दस बजे घर के बाहर खेलते समय 30 जून 2021 को अचानक लापता हो गया बिजली कर्मी के 11 वर्षी बालक सोम का भी आज तक कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। पुलिस ने उच्च मामले में अपहरण के तहत मामला दर्ज कर लिया था। परंतु मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर आज तक नहीं पहुंच सकती है। पुलिस के सामने दोनों बालको के मामले में कोई सुराग नही लगा है। 6 साल के बालक वाले हत्या करने वाले का की क्या दुश्मनी हो सकती है

इस संबंध में सीओ भरथना विवेक जावला का कहना है कि मामले में काफी प्रयास किए गए है। अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन पुलिस लगातार दोनों मामलों पर कार्य कर रही है लगातार सुराग लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button