नगर निगम मे बरसात को लेकर भारी लापरवाही-जिम्मेदार मौन आखिर क्यों
नगर निगम मे बरसात को लेकर भारी लापरवाही-जिम्मेदार मौन आखिर क्यो
बारिश के पानी से गहरी नदी बना धर्मशाला अंडर पास।
गोरखपुर नगर निगम गोरखपुर को बारिश से निजात कैसे दिलाएगा जब उसकी खुद की गाड़ियां वर्कशॉप में डूबी हुई है। गोरखपुर नगर निगम की गाडियां बरसात मे डुबी । ट्रिपल इंजन की सरकार का वादा अधूरा, जो कर्मचारी और शॉप में काम करते हैं वह गाड़ी को निकाल बाहर कर शहर की सफाई व्यवस्था कैसे संभालेंगे उनकी समस्याओं पर क्या किसी जिम्मेदार ने विचार किया है लेकिन अधिकारी और जिम्मेदार इस पर ध्यान देंगे कब और कैसे । नगर निगम के वर्कशॉप से कर्मचारी गाडी को कैसे निकालेंगे।शहर मे कूड़ा निकालने वाली गाडी के केबिन, साइलेंसर मे पानी आ गया है। शहर में वीआईपी मूवमेंट के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर दिया जाता है ।आम आदमी के लिए क्या व्यवस्था है इस पर कोई ध्यान नहीं देता है।
ऐसे ही अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगा रहे हैं जो खुद तो ए सी.मे बैठे हैं लेकिन जनता के द्वारा दिये गये टैक्स के पैसों से जनता को मिलने वाले बुनियादी सुविधाओं से पल्ला झाड रहे हैं।
लेकिन जनता को आज भी जिल्लत की जिंदगी जीना पड रहा है।
शहर की एक बहुतायत आबादी जो धर्मशाला पुल के उस पार से शहर में आती है वह सडक पूरी पानी में डूबा हुआ है।