इटावा। के.के. कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देशष् एवम हर घर तिरंगा अभियान के तहत काकोरी जनपद लखनऊ से प्रारंभ होकर आज एलईडी से सुसज्जित बसों द्वारा म्यूजिकल बैंड,लेसर शो,फ्लैग,सेल्फी प्वाइंट आदि कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु उत्तर प्रदेश संस्कृति एवम पर्यटन विभाग की टीम ने अपरान्ह कालेज परिसर में पहुंच कर देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में लखनऊ से आई टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य के.के. कालेज प्रो. महेन्द्र सिंह ने कहा कि हमको यह याद रखने की आवश्यकता है कि हमको कितने कठिन परिश्रम ,त्याग,बलिदान से देश की आजादी प्राप्त हुई। हम उन अमर शहीदों व वीर सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने देश को स्वाधीन कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमको अपनी आने वाली पीढ़ी, देश के कर्णधारों विशेष रूप से छात्र ,छात्राओं ,नौनिहालों के मन मस्तिस्क में देश प्रेम की अलख जगाए रखना है। इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पधारे प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह ,श्री सूरज सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, डा. मुकेश यादव एडीआईओएस ,श्री उदय सिंह बी.ई.ओ. ,श्री अखिलेश सिंह, प्रदेश कार्यक्रम संयोजक ,सुश्री पूजा विमल एंकर एवम प्रस्तोता लखनऊ दूरदर्शन,श्रीमती शीलू श्रीवास्तव, लोक गायिका एवं संयोजक धनक स्वदेशी बैंड का तिरंगा पट्टिका पहनाकर एवम बुके भेंट कर शिक्षक, कर्मचारियों एवं एनसीसी के कैडेट्स ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिरंगे रंग के गुब्बारे उड़ाकर एवम राष्ट्रगान गाकर
किया गया। कार्यक्रम में गायक शकील रियान एवम लोक गायिका श्रीमती शीलू श्रीवास्तव ने आजादी एवम देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत करने वाले गीत प्रस्तुत कर एनएसएस, एनसीसी,रोवर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गीत संगीत कार्यक्रम में टीम में साथ चल रहे गिटार वादक साहिल सक्सेना,कीबोर्ड प्लेयर पंकज सिंह,ढोलक वादक ऋषि कुमार, ड्रमप्लेयर दिलीप साहू का उल्लेखनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो. शिवराज सिंह यादव ने किया।कार्यक्रम में प्रो. उदयवीर सिंह ,प्रो. मनोज गुप्ता,प्रो. सुनील सिंह सेंगर, प्रो. शाज़िया अख्तर, डा. अंकुर वर्मा, डॉ सुशील वर्मा, डॉ हिमांशु सिंह, डा. मुरली, डा. अनुपम, कार्यालय अधीक्षक मधुसूदन सिंह ,पवन वर्मा , अखिलेश वर्मा असलम फैयाज़ आशीष पटेल, अवनीद्र मोहन वर्मा, आलोक पटेल विनय कुमार, लोकेश पटेल, दीपांशु पटेल इत्यादि सहित शिक्षक एवम कर्मचारी मौजूद रहे।