उन्नाव पुलिस कांस्टेबल करता रहा महिला का यौन शोषण 5 महीने शादी के बाद छोड़ा

 

उन्नाव —सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कब्बा खेड़ा निवासी मंजू कुशवाहा ने एक पुलिस कांस्टेबल पर लगाया यौन शोषण का आरोप ।
पीड़ित महिला ने बताया कि पहले आर्य समाज से शादी हमारे साथ शादी किया। 5 महीना तक बराबर यौन शोषण किया। उसके बाद अचानक छोड़ दिया। महिला ने बताया कि अमर दीप कुशवाहा जो गौरी चौराहा शाहगंज मल्लावां जिला हरदोई निवासी हेडकांस्टेबल की रायबरेली जिले में तैनाती हैं। जो कि जीयारपी में सदर रायबरेली स्टेशन पर तैनात है।

पीड़ित महिला का कहना हैं की हमें न्याय मिलना चाहिए।
मामला पुलिस विभाग के संज्ञान में है देखना होगा पुलिस अधीक्षक क्या कार्रवाई करते हैं।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

Related Articles

Back to top button