निलोई,जुगौरा सहित पांच संकुलों पर आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता
*एबीएसए ने किया उद्घाटन * विजेता चयनित

ने सहयोग किया।
___
फोटो:-बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के उद्घाटन कर के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा एवं अन्य
_____
जसवंत नगर (इटावा)।बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को निलोई, जुगौरा, तिजौरा, भीखनपुर एवं कुंजपुर संकुलों पर एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कियामे किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय जुगौरा के प्रांगण में प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा द्वारा बैडमिंटन खेलकर किया गया।
जुगौरा में बालक वर्ग में आशुष एवं मोहित, यूपीएस जुगौरा में बालिका वर्ग में आकांक्षा एवं मोहनी विजेता रही।निलोई में शालिनी परसौआ एवम लक्ष्मी निलोई की जोड़ी विजयी रही।बालक वर्ग में अमन पाठकपुर, सूरज परसौआ की जोड़ी विजेता रही।भीखनपुर में बालक वर्ग में अनुज जनकपुर, प्रियांशु जनकपुर डबल में विजई, सिंगल में प्रशांत मुहब्बतपुर विजेता रहे।बालिका वर्ग में महिमा झलोखर, सोना मोहब्बतपुर विजयी रही।कुंजपुर में बालिका वर्ग में निशा, ममता यूपीएस कैलोखर में विजेता निखिल एव अभी कैलोखर विजेता रहे। तिजौरा में बालक वर्ग में लकी बॉउथ ,सौरभ फकीरे की मड़ैया की जोड़ी विजेता रही। बालिका वर्ग में वंशिका ,नगला विशुन दीक्षा बाउथ विजयी घोषित हुई।
समस्त न्याय पंचायतों के जूनियर स्तर के बालक बालिकाओं प्रतियोगिता में पूरे जोश और कंपटीशन के साथ प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका निर्निमेष, केशव, नदीम, देवेंद्र कुमार ,योगेंद्र कुमार, सत्यवीर, रामनरेंद्र, रोहित सत्यनारायण प्रसाद ने निभाई।
प्रतियोगिताओं को ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। सूर्यप्रकाश, नितिन यादव, मधुर श्रीवास्तव, धर्मवीर आलोक चौहान, जितेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, अमरेश बाबू आदि ने सहयोग किया।
___
फोटो:-बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के उद्घाटन कर के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा एवं अन्य