धनुवा के 11 पंचायत सदस्यों ने शकुंतला शाक्य को प्रधानी सौंपने की सिफारिश की
*विधायक प्रतिनिधि सोनू का किया गया जमकर स्वागत *स्व. महावीर सिंह के स्वप्न पूरे होंगे
Madhav SandeshAugust 8, 2023
फोटो:- बैठक के बाद ग्राम पंचायत सदस्य और ग्रामीण विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू का फूल मालाओं से स्वागत करते लोग
जसवंतनगर (इटावा) ग्राम पंचायत धनुआ की ग्राम प्रधानी से राम पूत यादव की पत्नी शकुंतला यादव को पदच्युत किए जाने से इस इलाके के सर्वमान्य नेता रहे स्वर्गीय महावीर सिंह के समर्थकों को काफी खुशी मिली है।
यहां यह बताना उचित होगा कि मुलायम परिवार के सबसे करीबी रहे स्व महावीर सिंह यादव को उनके धनुआ इलाके में भाजपा की सत्ता आने के बाद रामपूत यादव ने चुनौती दी थी।
जनता से जीवन भर सीधा जुड़ाव रखने के कारण स्वर्गीय महावीर सिंह की बराबरी कभी राम पूत नहीं कर सके, मगर पिछले प्रधानी चुनाव में जातीय गणित के आधार पर वह अपनी पत्नी शकुंतला को प्रधान बनाने में कामयाब रहे थे।
धनुआ ग्राम पंचायत चलाना सदैव ही काफी टेढ़ा रहा है, इसलिए प्रधानी में सफल होने के लिए शकुंतला अपने पति और अपने पुत्रों को प्रधानी का दायित्व सौंप भ्रष्टाचार के दलदल में फसती चली गई। अंत में 27 जुलाई को जिलाधिकारी इटावा ने उन्हें उनके आर्थिक और प्रशासनिक अधिकारों से वंचित करते हुए प्रधानी से पदच्युत कर दिया।
जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को धनुआ ग्राम पंचायत को चलाने के लिए 15 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 3 सदस्यों का निर्वाचन होना था, जिसमें स्व महावीर सिंह यादव के समर्थक 11 ग्राम पंचायत सदस्यों ने उपस्थित रहकर डीएम के निर्देश अनुसार 3 सदस्यों का निर्वाचन तो किया, मगर साथ ही इन सभी ग्यारह पंचायत सदस्यों ने चुनाव अधिकारी को एफिडेविट देते चुने गए 3 सदस्यों में से श्रीमती शकुंतला शाक्य पत्नी मुन्ना लाल शाक्य निवासी धनुआ को ग्राम प्रधानी का दायित्व सौंपने का अनुरोध भी जिलाधिकारी से किया।
धनुआ की इस तीन सदस्यीय निर्वाचन प्रक्रिया पर राजनैतिक स्थित काफी प्रतिष्ठापूर्ण थी । स्व महावीर सिंह यादव के पौत्र और विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव उर्फ सोनू ने अपनी पूरी राजनीतिक ताकत झोंक दी थी, ताकि ग्राम पंचायत के सदस्य उनके मन मुताबिक ही 3 सदस्यों का निर्वाचन करें और उनमें से भी एक शकुंतला शाक्य को ग्राम प्रधान का दायित्व दिलवाने का भी अनुरोध करें।
चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सदस्यों का निर्वाचन तो हुआ ,मगर इन सदस्यों की वजाए ग्रामसभा के लोगों ने विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू को जमकर बधाई देते हुए फूल मालाओं से लाद दिया और उन्हें वायदा किया कि भविष्य में धनुआ ग्राम पंचायत स्वर्गीय महावीर सिंह यादव के स्वप्नों के तौर तरीकों से ही चलेगी। विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू तथा आशुतोष उर्फ टोनु को बधाई देने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव , अजेंद्र सिंह गौर, रामावतार यादव पूर्व प्रधान ,राजपाल सिंह यादव ,अरुण यादव गुड्डन, क्षेत्रपाल सिंह यादव प्रमुख हैं।
_____
फोटो:- बैठक के बाद ग्राम पंचायत सदस्य और ग्रामीण विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू का से फूल मालाओं से स्वागत करते
_____
Madhav SandeshAugust 8, 2023