आठ माह बाद मामला दर्ज
बकेवर, इटावा! न्यायालय के आदेश पर साढे आठ माह बाद बकेवर थाने में ग्राम मेंहदीपुर की एक महिला के पति को गाँव के ही दो भाईयों द्वारा जबरिया मजदूरी कराने व रुपए न देने का पत्नी द्वारा बिरोध करने पर उसे अर्द्ध नग्न करके मारपीट करने व जातिसूचक गालियां देने का मुकदमा दर्ज किया गया।
इस सम्बंध में ग्राम मेंहदीपुर निवासी पूजा पत्नी इन्द्रजीत ने बताया कि उसके पति इन्द्रजीत से गाँव के ही दो भाई घंटीपाल व शिवपाल पुत्रगण निकशन पाल द्वारा जबरिया मजदूरी कराकर कोई रुपए नहीं दिये जाते थे इसका जब मेरे द्वारा बिरोध किया व उनकी बेगारी करने नहीं गये तो विगत 19 दिसम्बर 2022 की शाम करीब 4 बजे उपरोक्त दोनों भाईयों के द्वारा घर में घुसकर मुझे अर्धनग्न करके मारपीट की जब मेरी चीख पुकार पर मेरे पति इन्द्रजीत व जिठानी बचाने दौडी तो उनको भी इन लोगों ने पीटा तो पति के भी चोटें आई जिसका मैंने डाक्टरी परीक्षण कराया व बकेवर थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया इसके बाद मेरे द्वारा 20 दिसंबर को एस एस पी को तहरीर दी जब भी मामला आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा नहीं लिखा गया तो न्यायालय की शरण ली तब मुकदमा दर्ज करने के निर्देश बकेवर पुलिस को दिये गये।
इस पर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट व एस सी एक्ट के तहत दोनों आरोपी भाईयों के विरुद्ध मुकदमा दर्क करके जांच सीओ भर्थना विवेक जावला को सौंपी गयी है।