ट्रांसफार्मर खराब होने से 500 से ज्यादा घरों के लोग परेशान

फ़ोटो: खराब ट्रांसफॉर्मर
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के मोहल्ला सरावगी बाजार में स्थित ट्रांसफॉर्मर सोमवार को  फुक गया , लोगो को बिना बिजली के रात गुजारनी पड़ी।
   भीषण  उमस भरी गर्मी से लोग वेहाल रहे।  मंगलवार  सुबह इस वजह से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा।
   इन दिनों नगर में लोग विद्युत आपूर्ति की गड़बड़ियों से पहले से ही जूझ रहे हैं, सोमवार को 400 केवीए का ट्रांसफार्मर फटने से मोहल्ला जैन बाजार,  सराउगी बाजार, कटरा बिल्लोचियान, पटी गली आदि के 400 से  500 से ज्यादा घरों के लोगो को खासी परेशानी हो गई है।  विद्युत विभाग के खिलाफ काफी रोष व्याप्त। मंगलवार की सुबह लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा ।
   मोहल्ले के अतुल जैन, संजय जैन, हेमचंद जैन, सुबोध गुप्ता, देवेश मिश्रा, लड्डन खा, आशीष जैन, नवीन कुमार, विमल जैन, अंकित, नईम, बसीम आदि लोगो ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुकने से ठप्प हुई विद्युत मंगलवार को भी बहाल नहीं  हुई। छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है। लोगों ने ट्रांसफार्मर को तुरंत ठीक कराएं की मांग की है।
  एसडीओ अशोक कुमार सिंह का कहना है मामला संज्ञान में है देर रात तक ट्रांसफार्मर को ठीक करा दिया जाएगा।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button