हजारी महादेव मंदिर पर भक्तो की भारी भीड़ उमडी
ऊसराहार, इटावा। सावन के चौथे सोमवार को हजारी महादेव मंदिर पर भक्तो की भारी भीड़ उमडी हजारी महादेव पर डांक कांवर चढाने वाले भक्तो की संख्या भी बढ रही है भीड के चलते चार पहिया वाहन दो किलोमीटर दूर रोक दिए गए।
सावन के चौथे सोमवार पर बाबा हजारी महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तो की सुबह चार बजे से कतारें लग गई भक्तो की भारी भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने मंदिर जाने वाले सभी रास्तो पर दो किलोमीटर दूर चार पहिया वाहन को रोक दिया वायक सवार भक्तो को भी आधा किलोमीटर पहले बनी पार्किग मे रोक दिया गया पिछले सोमवार को मंदिर की गलियों मे भारी भीड को देखते हुए उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने मेला कमेटी के अध्यक्ष पंचम सिंह को मेला की गिलियो को चौडा करने के निर्देश दे दिए थे जिसके बाद दुकानों को पीछे कर दिया गया इसलिए इसबार मेले मे भगदड की स्थित नही हुई मेले मे पर्याप्त जगह होने से इस बार भक्तो को समस्या नही हुई मंदिर जाने वाले रास्ते पर भक्तो की अलग अलग दो कतारे लगा दी गई पुलिस कर्मी जगह जगह भक्तो की कतारों को आगे बढाते रहे महिला पुलिसकर्मी भी लगातार मेहनत कर महिलाओ की कतारों को आगे बढाती रही देर शाम तक भक्त कतारों मे दर्शन कर रहे थे इस बार सावन मे कीवंरियो के अलावा डांक कीवंरियो ने भी बाबा के दर्शन किए है थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया सभी भक्तो को सुलभता से दर्शन कराए गए है कावंर एंव डांक कावंर लेकर आने वाले भक्तो को प्रथमिकता से दर्शन कराए गए है मंहत सियाराम दास जी एंव मेला कमेटी के अध्यक्ष पंचम सिंह ने बताया इस सोमवार को भक्तो की संख्या और बढ गई है लगातार हर सोमवार को भक्तो की संख्या मे इजाफ हो रहा है।