ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
इटावा। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपितों में से एक को इकदिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके पास से रुपये बरामद नहीं हो सके हैं। तीनों ने ठगी के रुपये आपस में बांट लिए थे।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 16 मार्च 2022 को थाना इकदिल पर सतेन्द्र यादव पुत्र मान सिंह निवासी अड्डा निहाल थाना इकदिल ने उसको रेलवे में नौकरी लगवाने को लेकर उसके साथ 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने के संबंध में विपिन कुमार वर्मा उर्फ कालू पुत्र रामरतन निवासी ग्राम रहचटी थाना शिकोहाबाद जिला आगरा सहित व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रविवार की रात में विपिन कुमार उर्फ कालू को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वह तथा उसके अन्य साथियों द्वारा सतेन्द्र यादव को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर उसका डाक्टरी परीक्षण कराकर ठगी की गई थी।