डीएम से आवास किस्त दिलवाने की मांग
बकेवर, इटावा। प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के कुछ चयनित पात्रों के खातों में बकेवर, लखना में पहली किस्त डाल दी गयी लेकिन कुछ पात्रों की पहली किस्त आज तक नहीं आने से मायूस नजर आ रहे हैं। वहीं इसके साथ अभी पात्रों की तीसरी किस्त एक साल बीतने के बाद आज तक नहीं आई। पात्रों ने जिलाधिकारी इटावा से किस्तें डाले जाने की मांग की है।
केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय में तीन किस्तों में दो लाख पचास हजार रुपए डाले जाते हैं। जिससे उनको पक्की छत मिल सके। इसका संचालन नगरीय अभिकरण (डूडा) विभाग करता है। जिसमें नगर पंचायत बकेवर व लखना में पात्रता सूची में पाये गये कुछ लोगों को दो किस्तें तो डाल दी गयी लेकिन तीसरी पचास हजार रुपए की किस्त अभी तक नहीं डाली गयी। इसके अलाबा अभी वर्ष 2023 के नगर पंचायत चुनाव के पहले कुछ पात्रों के खातों में पहली पचास हजार रुपए की किस्त डाल दी गयी लेकिन कुछ खातों में आज तक नहीं डाली गयी जो कि अब अपना कच्चा मकान खुदबाकर नींव को भरवा लिया तब से लेकर अब तक बरसात होने के चलते दूसरी किस्त खातों में नहीं आई जिससे लोगों को प्लास्टिक लगाकर परिवार का गुजर बसर करना पड रहा है। वहीं कस्बा लखना के चयनित पात्र सीता देवी,नीतू,महावीर सिंह,जयचन्द सिंह,रामवीर सिंह,श्याममूर्ति देवी,मेवालाल,मुन्नी देवी सहित तमाम अन्य लोगों ने जिलाधिकारी इटावा से खातों में किस्तें डलबाये जाने की मांग की है।