जन चौपाल का औचक निरीक्षण करने एसडीएम पहुचे

 

ऊसराहार, इटावा। जन चौपाल का औचक निरीक्षण करने एसडीएम पहुचे तो पंचायत सचिव गायब मिले मौके पर ग्रामीणों की भीड कम देख एसडीएम ने गांव मे प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए हैं।

सोमवार को ताखा की रौरा ग्राम पंचायत मे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों को सुना जाना था चौपाल मे ग्राम प्रधान पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहकर पीडितों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की कोशिश करते हैं सोमवार को रौरा ग्राम पंचायत मे लगी जन चौपाल का उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय अचानक निरीक्षण करने पहुच गए तो उन्हें पंचायत सचिव नेत्रपाल ही गायब मिले जानकारी करने पर पता चला आकिस्मक समस्या के चलते वह मौके पर नही पहुच सके है जन चौपाल मे पूरी ग्राम पंचायत से मात्र एक ग्रामीण शिकायत करने पहुचा था एसडीएम ने अधिकारियो से साफ कहा ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक पहुचते है और जब समस्या सुनने के लिए अधिकारी गांव पहुच रहे हैं तो कोई शिकायत करने वाला नही है इससे साफ जाहिर है कि जन चौपाल के लिए सप्ताह मे जो दिन निर्धारित किया गया है उस दिन के लिए पंचायत मे व्यापक प्रचार प्रसार नही किया गया है उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा सबसे पहले पूरी पंचायत मे शिकायतों के समाधान के लिए जिस दिन जन चौपाल लगाई जानी है उसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे पीडित बिना भटके अपनी समस्या का समाधान पा सके उन्होंने कहा पीडितों की शिकायतों को सुनने के लिए सरकार गंभीर है सरकार की मंशा है पीडित को तहसील और जिले तक अपनी समस्या को लेकर भटकना न पडे छोटी मोटी समस्याओं का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जा सकता है इसके लिए जन चौपाल का आयोजन सभी ग्राम पंचायतो मे किया जा रहा है इसलिए सभी कर्मचारी भी गंभीरता से जन चौपाल लगाकर पीडितों की शिकायतों पर उचित समाधान करे जिससे पीडित को छोटी छोटी शिकायतों के लिए तहसील तक न आना पडे।

Related Articles

Back to top button