मालगाड़ी आगे कूदकर जान दी
इटावा। बढ़पुरा थाना अंतर्गत उदी-आगरा रेलवे ट्रैक पर ग्राम जैतपुरा स्टेशन के समीप एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।
थाना पछायागांव के ग्राम रतनूपुरा निवासी 20 वर्षीय योगेश कुमार प्रजापति पुत्र स्वर्गीय शंभू दयाल प्रजापति किसी बात से नाराज होकर घर से निकल आया। उसने रेलवे ट्रैक पर आकर आगरा से उदी मोड़ स्टेशन की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। मालगाड़ी चालक इसकी सूचना उदी मोड़ रेलवे स्टेशन पर दी गई। चूंकि मामला रेलवे स्टेशन से दूर का था, इसलिए संबंधित थानों को सूचना दी गई। घटना दो थानों की सीमा के बीच होने से थाना पछायगांव और थाना बढ़पुरा पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में घटना बढ़पुरा थाना क्षेत्र में होने की पुष्टि होने पर थाना प्रभारी बढ़पुरा अमित कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना रविवार सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच की बताई गई है। घटनास्थल पर पहुंची मृतक की वृद्ध मां ने बताया कि उनके तीन बेटों में योगेश कुमार सबसे छोटा था। सुबह घर से बगैर बताए निकल आया था।