डूबे युवक का 38 घंटे बाद शव बरामद किया

 

इटावा। भरथना के ग्राम रपटपुरा के समीप तुरैया नहर के समीप पानी में डूबे नवयुवक का शव 38 घंटे बाद कर्वा पुल के समीप नजर आने पर बरामद किया गया। ग्राम मंगूपुरा निवासी नेत्रपाल कमल ने बताया कि उनका 18 वर्षीय भतीजा बृजेश कुमार 28 जुलाई को धान की रोपाई के दौरान ग्राम रपटपुरा के समीप तुरैया नहर में नहाने के दौरान अपराह्न दो बजे डूब गया था। उसकी तलाश में पिछले दो दिन से एसडीआरएफ व आसपास के गोताखोरों सहित थाना पुलिस जुटी थी। रविवार को तड़के करीब चार बजे ग्राम कर्वा के समीप पुलिया के पास शव नहर में बहता नजर आया। शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। बृजेश का शव बरामद होते ही उसके माता-पिता सहित भाई बहन का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

Related Articles

Back to top button