राहतपुर में नौ दिवसीय रामकथा 3 अगस्त से* ————————————-
*—————
*इटावा। चौधरी शंकर दयाल दीक्षित स्मारक संस्थान द्वारा अपने संस्थापक सदस्यों की स्मृति में राहतपुर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में 3 अगस्त से 11 अगस्त तक नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है जिसमें जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी महाराज के कृपापात्र एवं वृंदावन धाम के विरक्त साधु रामायणी श्री संतदासजी महाराज अपनी अमृतमयी वाणी से भक्त श्रोताओं को कथामृत पान कराएंगे।*
*इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के मंत्री राजेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि संस्थान अपने कीर्तिशेष संस्थापक सदस्य पं. धर्म नारायण त्रिपाठी, शिव सेवक तिवारी, इंजी. प्रकाशनारायण गुप्ता, राजाराम त्रिपाठी “चच्चू”, श्रीप्रकाश गुप्ता, राधामोहन गुप्ता, बलवीर सिंह चौधरी, एवं धर्म सिंह चौधरी की स्मृति में पहले भी हरि कथाओं का आयोजन करता रहा है, इस बार श्रावण के पुरुषोत्तम मास में श्री राम कथा कराने का सौभाग्य मिला है। कथा का समय अपराह्न 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। प्रथम दिवस की कथा में कथा महात्म्य, वंदना प्रकरण, सत्संग महिमा, द्वितीय दिवस को सती चरित्र, शिव विवाह, तृतीय दिवस हनुमानजी का जन्म व भगवान राम का प्राकट्य उत्सव, चतुर्थ दिवस को भगवान की बाल लीला, ताड़का उद्धार, अहिल्या उद्धार एवं मिथिला नगर दर्शन, पंचम दिवस को फुलवारी प्रसंग, धनुष यज्ञ, राम विवाह, षष्ठम दिवस को राम वन गमन, केवट प्रसंग एवं महाराज दशरथ का स्वर्गारोहण, सप्तम दिवस को भरतजी का अयोध्या आगमन, भरत चरित एवं जयंत प्रसंग, अष्टम दिवस को मां जानकी का अग्नि में निवास, जटायु का उद्धार , माता शबरी को भक्ति का उपदेश तथा नौवें विश्राम दिवस को प्रातः नौ से बारह बजे तक संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ और दोपहर बारह बजे से दो बजे तक श्री राम कथा में श्री रामेश्वरम की स्थापना, अंगदजी द्वारा रावण का मार्गदर्शन तथा गुरू वशिष्ठजी द्वारा भगवान राम का राज्याभिषेक के प्रसंगों पर मार्मिक एवं तात्विक प्रवचन होगा। कथा विश्राम के बाद हवन एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा।*
*संस्थान के अध्यक्ष डॉ. विद्याकांत तिवारी ने कहा कि संस्थान द्वारा संचालित श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय ने कथा आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं उन्होंने हरिकथा रसिकों से निवेदन है कि वे पुरुषोत्तम मास में होने वाली इस राम कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।*