अवैध संचालित हॉस्पिटल पर कब होगी कार्रवाई?*
*
इटावा: अवैध आरके हॉस्पिटल बड़े बड़े बैनर तले स्टेशन रोड पर संचालित,
बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से कैसे हो रहा संचालित?
पिछले वर्षों में आरके हॉस्पिटल की जगह पर रघुकुल हॉस्पिटल संचालित हुआ करता था ,जिसमें एक के बाद एक मरीजों की मौत के बाद आंकड़ा एक दर्जन से बाहर हो गया था,
रघुकुल हॉस्पिटल को हटाकर उसी बिल्डिंग में अवैध आरके हॉस्पिटल के नाम से हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा,
हॉस्पिटल को बिना डॉक्टरों और प्रशिक्षित स्टाफ और मानकों के बिना संचालन कर मरीजों की जान के साथ किया जा रहा है खिलवाड़,
आरके हॉस्पिटल स्टेशन बजरिया जैसे कई और हॉस्पिटल भी बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से जनपद में हो रहे संचालित,
स्वास्थ विभाग और जिला अधिकारी को ऐसे हॉस्पिटलों को चिन्हित कर कठोर कारवाही करनी चाहिए,
ताकि अवैध हॉस्पिटलों में डॉक्टर के भेष में बैठे यमराजो से गरीब, बिना पढ़े लिखे लोगो की जान बचाई जा सके,
IMA को भी इस मुहिम में आगे आ कर अपने प्रोफेशन को बचाना चाइए,जिसकी वजह से अच्छे डाक्टरों का भी नाम खराब