शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में बतौर जज नजर आएंगी Shilpa Shetty, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) टैलेंट बेस्ड शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent Show) में जज के रूप में नजर आएंगी. उनका कहना है कि देश प्रतिभा से भरा हुआ है. शिल्पा ने कहा कि ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ एक ऐसा शो है जिसे मैंने सालों से देखा है.
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मैं एक रियलिटी शो को जज कर रही हूं जो न केवल डांस पर आधारित है, बल्कि विविध प्रकार के कौशल पर आधारित है. भारत प्रतिभाओं से भरा देश है और मुझे सुर्खियों में आने वाले लोगों में से एक होने की खुशी है.
भारतीय लोगों को टैलेंट दिखने के लिए ये मंच सबसे बड़ा स्टेज है. औओ इंडिया और दिखाओ अपना टैलेंट.’ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर क्लिप को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा, ‘भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा टैलेंट शो इंडियाज गॉट टैलेंट.