आयुक्त महोदया ने दिया उच्च स्तरीय कमेटी से सत्यम हॉस्पिटल की जांच करने के निर्देश

जांच पूरी होने तक स्वास्थ्य संबंधी क्रियाएं प्रतिबंधित

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली,24 जुलाई। डा० रोशन जैकब ,आयुक्त लखनऊ मण्डल ने बताया है कि दिनांक 18.07.2023 को जनपद रयबरेली में आयोजित मण्डलीय जनता दर्शन के समय सुरेन्द्र शर्मा पुत्र रामआसरे शर्मा निवासी ग्राम रानीपुर, तहसील लालगंज, जिला रायबरेली द्वारा प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया गया कि अपने पुत्र राघव को बुखार आने के कारण सत्यम हास्पिटल में डा0 आशुतोष की देखरेख में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था, जहां पर डा0 आशुतोष द्वारा बच्चे को गलत वीगो लगाने के कारण हाथ में इंफेक्शन फैल जाने से पूरा हाथ सड़ गया। गलत इलाज के चलते उसके बच्चे की मृत्यु हो गयी, जिस पर प्रथम सूचना रिपोर्ट सं0 358 / 2023 भी दर्ज है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। सुरेंद्र शर्मा द्वारा सत्यम हास्पिटल के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है ताकि कोई अन्य व्यक्ति दुर्घटना का शिकार न हो ।मंडला आयुक्त ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली को निर्देशित किया है कि प्रश्नगत प्रकरण में एक उच्च स्तरीय कमेटी से जाँच करायी जाय एवं जाँच की प्रक्रिया पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से सत्यम हास्पिटल रायबरेली का क्लिनिकल लाइसेंस निलम्बित करते हुए सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी क्रियाएं प्रतिबन्धित की जायें।

Related Articles

Back to top button