शिवांगी बनीं रक्षा मंत्रालय में अनुवाद अधिकारी*
*शिवांगी बनीं रक्षा मंत्रालय में अनुवाद अधिकारी
*इटावा।शिवांगी तिवारी पुत्री उमेश चन्द्र तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य थियोसोफीकल इण्टर कालेज इटावा ने एसएससी/जेएचटी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में कठिन परिश्रम कर व स्वाध्याय से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की और मेरिट लिस्ट में उच्च स्थान प्राप्त कर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में अनुवाद अधिकारी के पद पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है।*
*शिवांगी बताती हैं कि मेरा उद्देश्य देश सेवा करना है।अतः मैंने यह क्षेत्र चुना और कठिन परिश्रम करके मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरुजन,माता-पिता तथा समस्त परिवारीजनों के उत्साह वर्धन व उनकी प्रेरणा को दिया है।*
*शिवांगी ने हाईस्कूल,इंटरमीडिए की शिक्षा सीबीएसई से सम्बद्ध थियोसोफिकल इन्टर कॉलेज, स्नातक की शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व एम.ए.(अंग्रेजी) के.के.डी.सी. से 84% के साथ सर्वोच्च अंकों से उत्तीर्ण कर जनपद में कालेज का नाम रोशन किया है।शिवांगी अपने चयन से पहले सेंटमेरी इन्टर कालेज इटावा में अध्यापिका रही हैं।*
*शिवांगी की सफलता पर उनके शुभ चिन्तकों ने ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।सेंटमेरी परिवार सहित के.के.डी.सी. के प्रोफेसर स्टाफ व प्राचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिवांगी को हार्दिक बधाई देते हुए ढेरों शुभकामनाएं दीं हैं।*