जिला प्रशासन की संवेदनहीनता का खामियाजा फैक्ट्री मालिकों के साथ-साथ ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा 

माधव संदेश /संवाददाता 

रायबरेली प्रदेश सरकार जहां उद्योगपतियों के लिए तरह-तरह की सुविधाओं प्रोत्साहन योजना चला रही है वहीं दूसरी तरफ रायबरेली जिला प्रशासन की संवेदनहीनता का खामियाजा फैक्ट्री मालिकों के साथ-साथ ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है मामला नगर पालिका के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया का है जहां मामूली बारिश के चलते के चलते जलभराव होने के कारण सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे लगभग 5 दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों के साथ-साथ आधा दर्जन से अधिक महलों की लगभग 5 हजार से अधिक की आबादी जान जोखिम में डालकर गड्ढा युक्त सड़कों से गुजरती है इंडस्ट्रियलिस्ट व ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द सड़क बनवाई गई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा क्योंकि शिकायत करने के बाद भी जिस तरह से जिला प्रशासन कानो में उंगली डाले बैठा है निश्चित एक बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button