शिवपाल ने मलाजनी के “कृष्णा होटल” पहुंच गहरी शोक संवेदना प्रगट की
*राम अवतार यादव की पत्नी का निधन

फोटो – शोक संवेदना प्रकट करते विधायक शिवपाल सिंह यादव । दूसरी फोटो स्व मीरादेवी
_____
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार दोपहर नेशनल हाइवे पर मलाजनी के करीब स्थित कृष्णा होटल के मालिक और कई बार जैनपुर नगर के प्रधान रहे रामअवतार यादव के यहां पहुंचकर उनकी पत्नी मीरा देवी (58 वर्ष) के कैंसर जैसी घातक बीमारी से निधन हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृत आत्मा की शांति की कामना की।

उनका निधन बुधवार रात हो गया था। इससे पूर्व वह डॉक्टरों द्वारा मना कर दिए जाने के बाद मेदांता हॉस्पिटल से यहां लाई गई थी। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह केवाला गांव में किया गया था। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्र भर से भारी भीड़ जुटी थी।
शोक संवेदना देने शिवपाल सिंह यादव के साथ उद्योग व्यापार मंडल के नेता आलोक दीक्षित, सुनील यादव, गोपाल गुप्ता, गिरदेव प्रधान, कर्म राज सिंह यादव वेदव्रत गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर, आशुतोष याद,टोनू ,रतन पांडे निखिल गुप्ता ने पहुंचकर मृतिका को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
*वेदव्रत गुप्ता
____