चोरों के हौसले बुलंद एक ही रात में चार मंदिरों से घंटे चोरी किए

मंदिर में चोरी की जानकारी देते ग्रामीण

चोरों के हौसले बुलंद एक ही रात में चार मंदिरों से घंटे चोरी किए

 

🔸मंदिरों में चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश,पुलिस गश्त पर उठाए सवाल

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र में सोमवार की रात चोरों ने चार अलग अलग मंदिरों में पीतल के घंटे चोरी करके दहशत फैला दी।सुबह पूजा पाठ करने आए मंदिर के महंत और ग्रामीणों ने मंदिरों में चोरी देख आक्रोश भड़क उठा।ग्रामीणों ने क्षेत्र में पुलिस की रात गश्त पर सवाल उठाते हुए घटना का जल्द खुलासा किया जाने की मांग की है।मंगलवार की रात फफूंद थाना क्षेत्र के गांव में अज्ञात चोरों ने लालपुर गांव में स्थित ब्रह्मदेव मंदिर में लगे चार बड़े घंटे और छब्बीस छोटे कुल मिलाकर तीस पीतल के घंटे चोरी कर लिए रात में ही चोरों ने नजदीक के नौली गांव में भी धावा बोला और वहां स्थित हनुमान मंदिर और काली माता मंदिर का ताला तोड़कर हनुमान मंदिर में लगे छः घंटे और काली माता मंदिर में लगे एक बड़ा और पांच छोटे घंटे चोरी कर लिए।इसके बाद चोरों ने करीब ही स्थित गांव ईटहा में धावा बोला और वहां स्थित हनुमान जी के मंदिर के दरवाजों के ग्राइंडर से सरिये काटकर मंदिर में घुस गए और वहां लगा एक बड़ा घंटा और पांच छोटे घंटे चोरी कर भाग निकले।सुबह पूजा पाठ करने पहुंचे ग्रामीणों ने जब मंदिर के घंटे गायब देखे तो उन्हे घटना की जानकारी हुई।

दूसरे मंदिर में चोरी जानकारी देते ग्रामीण

एक रात में अलग अलग चार मंदिरों में घंटा चोरी होने से लोगों में आक्रोश फैल गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए जल्द ही घटना का खुलासा करने की मांग की।हनुमान मंदिर इटहा के महंत प्रभुशंकर,और नौली गांव निवासी सोनू दुबे,अनिल दुबे,आशुतोष दीक्षित,आनंद कुमार,जयगोविंद दुबे,विमलेश,निर्मल राठौर,सत्येंद्र दुबे,प्रदीप दुबे आदि भक्त गणों ने बताया की रात में पुलिस की गश्त होती ही नही है जिसकी वजह से चोरों ने चार मंदिरों में लगे पीतल के दो कुंतल से ज्यादा के पचास घंटे चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।भक्तगणों ने जल्द ही घटना का खुलासा करने की मांग की है।घटना के संबंध में सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button