बिजली के पोल से करंट लगने पर गाय की मौत, विद्युत विभाग बना अंजान

करेंट से गाय की मौत

बिजली के पोल से करंट लगने पर गाय की मौत, विद्युत विभाग बना अंजान

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

 औरैया।   विद्युत अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा मंगलवार को गरीब किसान को भुगतना पड़ा।जहां ककुरिया गांव में पिछले कुछ दिनों से बिजली पोल में करंट आ रहा था। विद्युत विभाग को जानकारी देने के बावजूद कर्मचारियों ने सही करना मुनासिब नहीं समझा।जिसका खामियाजा गरीब किसान को भुगतना पड़ा और पोल से लिपटकर गरीब किसान की गाय की मौत हो गई।पीड़ित किसान अवनीश कुमार ने बताया बिजली विभाग को जानकारी पहले ही दी गई थी कि बिजली के पोल में करंट आता है। लेकिन बिजली अधिकारियों ने सही कराना मुनासिब नहीं समझा। मंगलवार की सुबह हम अपनी गाय का दूध निकालने के बाद बांधने के लिए जा रहे थे। तभी गाय पोल के किनारे से निकली और चिपक गई थोड़ी देर झटपटाने के बाद दुधारू गाय की मौत हो गई। इस गाय से सुबह-शाम 8 लीटर दूध मिलता था जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होता था। बिजली का पोल हमारी गाय के लिए नासूर बन गया। अवनीश कुमार तथा उनके घर वालों की हालत अत्यंत दयनीय है। ग्रामवासियों ने बिजली विभाग से मांग की कि गाय की कीमत पीड़ित किसान को दे।

Related Articles

Back to top button