दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव
इटावा। केके डिग्री कॉलेज के पीछे गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी भारती जी ने गुरु शिष्य परंपरा को सभी भक्त श्रद्धालुओं के समक्ष रखा । भगवान शिव भी गुरु की महिमा को मां पार्वती जी के समक्ष रखते हुए कहते है न सुखम् वेद शास्त्रेषु, न सुखम् मंत्रयन्त्र के ,गुरु प्रसादादन्यत्र सुखम् नास्ति महितले न तो सुख मात्र मंत्रो के उच्चारण में है न ही सुख तंत्र में है वास्तव में परम सुख तो पूर्ण गुरु के चरणों में समर्पण कर उनकी कृपा को प्राप्त करने में ही वास्तविक सुख है । इसलिए हमे भी आवश्यकता है कि हम भी अपने जीवन में एक पूर्ण गुरु की खोज कर अपने जीवन में उनकी कृपा को प्राप्त कर ईश्वर की वास्तविक भक्ति कर पूर्ण आनंद को प्राप्त करे।इस अवसर पर मंच पर उपस्थित साध्वी बहनों ने एवम गुरु भाइयों ने सुमधुर भजनों को रखा जिसके माध्यम से सभी भक्तों ने अपने मन को ईश्वर भक्ति के रस से सराबोर किया।