सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के 6 शिक्षकों ने अपने नाम किए तीन महत्वपूर्ण पेटेेंट

   *एंटी कैंसर दवा केबेजिटेक्सल भी संस्थान के पेटेंट में शुमार

फोटो:- पेटेंट हासिल करने वाले सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के शिक्षक गण अपने संस्थान के चेयरमैन डॉ विवेक यादव के साथ
_______
इटावा,10 जुलाई। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ शोध के क्षेत्र में भी अग्रणी शिक्षण संस्थान सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के  फार्मेसी विभाग के शिक्षकों ने तीन पेटेंट अपने नाम पंजीकृत कर अपने संस्थान सहित जनपद इटावा को भी गौरवान्वित किया है,।
    ये तीनो पेटेंट संस्थान में कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डा0 उमा शंकर शर्मा,श्वेता जैन, रेहान उद्दीन, मुकेश पाठक, अखिलेश दुबे एवं शाहनोज अनीस द्वारा इन्डियन पेटेंट कार्यालय में पेटेंट कराए गए है, जिनमे से एक पेटेंट कैबेजीटैक्सेल जो कि एक एन्टीकैन्सर दवा है पर, दूसरा टेबलेट की घुलनशीलता उपकरण पर तथा तीसरा पेटेंट रक्त परीक्षण उपकरण पर पंजीकृत कराया गया है। 
     इन तीनों पेटेंट के सफलता पूर्वक पंजीकृत होने पर पूरे संस्थान में हर्ष का माहौल है। 
       ज्ञात हो कि, कॉलेज के डायरेक्टर डा0 उमा शंकर शर्मा तथा पेटेंट पर कार्य करने वाले सभी शिक्षकों ने इन तीनों पेटेंट पर कई महीनों पूर्व ही कार्य करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद अब अपने पेटेंट के पंजीकरण में सफलता प्राप्त की। पेटेंट के सफलता पूर्वक पंजीकृत हो जाने पर एसएमजीआई के चेयरमैन डा0 विवेक यादव ने संस्थान के डायरेक्टर डा0 उमा शंकर शर्मा सहित सभी सहयोगी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और इसी प्रकार आगे भी मिलकर कार्य करने के लिए  प्रोत्साहित भी किया।

Related Articles

Back to top button