सावन के प्रथम सोमवार को नीलकंठ महादेव का मनमोहक फूलों से किया भव्य श्रृंगार
*सावन के प्रथम सोमवार को नीलकंठ महादेव का मनमोहक फूलों से किया भव्य श्रृंगा
*इटावा*
*इटावा-सावन के पहले सोमवार पर मनमोहक फूलों से नीलकंठ महादेव का श्रंगार किया गया। अद्भुभुत और भव्य श्रृंगार ने भक्तों का मन मोह लिया।*
*बाबा का सिंगार करने वाले दीपक ने कहा कि श्रावण मास प्रकृतिक सौंदर्य और अध्यात्मिक शक्ति और संचार के लिए अलौकिक समय होता है और हम जैसे लोग जब मंदिर पर आकर श्रंगार टीम के सदस्य के रूप में काम करते हैं वह कहीं न कहीं मानसिक रूप से रोम रोम आनंदित कर देता है। उन्होंने बताया कि श्रंगार करने वाली टीम का प्रत्येक सदस्य पूरी आस्था और भक्ति से शिवमय हो जाता है।*
*मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु अनुज और सत्यम ने कहा कि श्रावण मास में प्राकृतिक का सौंदर्य जीवंत हो जाता है उसी तरह शिव आराधना हम सबके मन को निर्मल बनाती है*