ककराही ग्राम में बबूल की झाड़ियों से राहगीर परेशान
ककराही ग्राम में बबूल की झाड़ियों से राहगीर परेशान
🔸12 फीट की रोड मात्र 2 फीट बची
🔸ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर लगा लापरवाही का आरोप
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
दिबियापुर,औरैया। ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत ककराही में जाना आम जनमानस की ताकत नहीं क्योंकि दोनों मार्गों पर भारी भारी कटीले देसी बबूल की झाड़ियों से जहां पूरी रोडे अवरुद्ध हो गई है वहीं राहगीर निकलने पर जख्मी भी हो रहे हैं। जिसकी शिकायत गांव वासियों ने प्रधान छोटे व ग्राम पंचायत सचिव जय सिंह से की लेकिन दोनों लोगों की उदासीनता और लापरवाही के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।बताते चलें कि पथरिया मंदिर से राजरानी महाविद्यालय जाने के लिए छात्राओं का एकमात्र सड़क है जिसमें हजारों छात्राएं एवं आम राहगीर निकलते हैं । पूर्व प्रधान दिवाकर पांडे ने बताया कि कई बार खंड विकास अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित सचिव व प्रधान को अवगत कराया गया है कि इन कटीली झाड़ियों को कटवा दें जिससे वहां लोगों को निकलने में राहत मिल सके। ग्राम पंचायत ककराही के वासियों ने जिला अधिकारी से मांग की है कि वह सड़क के दोनों तरफ खड़ी झाड़ियों को कटवाए जिस से निकलने वाले छोटे-छोटे बच्चे, छात्राएं, बुजुर्ग एवं ग्रामीणों को राहत मिल सके।