ससुराल में युवक ने कुएं में कूदकर दी जान, पत्नी के साथ न जाने से था नाराज

चकरनगर, इटावा! पत्नी के साथ न जाने से नाराज एक युवक अपनी ससुराल में कुएं में कूद गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायल को कुएं से बाहर निकालते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक पत्नी के साथ न जाने से नाराज था।

एमपी के रौंन थाना क्षेत्र के गांव रेंवजा निवासी रामसिया कठेरिया के करीब 30 वर्षीय पुत्र रघुराज की शादी विगत करीब दो वर्ष पूर्व सहसों थाना के गांव पसिया निवासी जनवेद कठेरिया की पुत्री बंदना के साथ हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक बंदना ने शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल में आना जाना बंद कर दिया। इसके बाद युवक के द्वारा महिला को काफी ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह किसी भी शर्त पर ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई। रविवार को समय करीब ढाई बजे गांव के बाहर जंगल की तरफ कुए पर पड़े जाल को हटाते हुए युवक कुए में कूद गया। सूचना पर हमराही पुलिस बल के साथ दौड़े प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार व फायर स्टेशन इंचार्ज सुभाष चंद्र आर्या की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए घायल को कुएं से बाहर निकालकर आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया, यहां डॉक्टरों की टीम ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के स्वजन पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए है। घटना की जानकारी पर नवागंतुक तहसीलदार के द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया। ग्रामीणों की माने तो घटना के दिन युवक अपने घर से सीधा ससुराल पहुंचा और उसने कुएं पर रखे जाल को हटाते हुए कुएं में छलांग लगा दी। घटना के दिन का ससुराली जनों से कोई वाद-विवाद नहीं बताया गया है। पुलिस व फायर कर्मियों के द्वारा किए गए उक्त रेस्क्यू ऑपरेशन की क्षेत्रीय जनता के द्वारा तारीफ की जा रही है।

कुएं से घायल को निकालने वाले फायर कर्मी को पुरस्कृत किया

90 फीट गहरे कुएं में घुसकर घायल युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकालने वाले फायरमैन देवेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक सहसों राजीव कुमार के द्वारा एक हजार रुपये की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कुए में अन्य कोई भी घुसने को तैयार नहीं था, घायल को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम का इंतजार करना पड़ता। बहादुर जवान की बदौलत समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन करने में हमारी टीम सफल रही। लेकिन मुझे खेद है कि कुआं गहरा होने के कारण घायल को सर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते घायल की हम जान नहीं बचा सके। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम में फायर मैन देवेन्द्र प्रताप सिंह, फायर स्टेशन इंचार्ज सुभाष चंद आर्या, फायर मैन सुशील कुमार, रामकेश, नीरज, गोपाल सिंह, चालक हरिश्चंद, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार आदि पुलिसकर्मी रहे।

-कुएं में कूदने वाले को लेकर कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। प्रार्थना पत्र आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-राजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक सहसों।

 

Related Articles

Back to top button