चोरी की घटना में पूछताछ के लिए लाया गया अभाचारी चकमा देकर थाने से हुआ फुर

 

इटावा! कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की एक घटना में संदिग्धता प्रतीत होने पर पूछताछ के लिए उठाए गए एक नवाचार रविवार सुबह पुलिस हिरासत में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर थाने से फुर्र हो गया। नवाचार के थाने से भाग जाने के बाद पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में उसकी खोजबीन में पुलिस शहर में दौड़ पड़ी। यह पूरा घटना क्रम रविवार की तड़के सुबह का है, हालांकि पुलिस ने नवाचार अभियुक्त को कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे के भीतर दोबारा से पकड़कर उसे थाने वापस ले आयी जिसके बाद कोतवाली पुलिस की जान में सांस आयी। हालांकि विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले पर पर्दा डालते रहे, जबकि पुलिस हिरासत में नवाचार के भाग जाने की खबर शहर में चर्चा बनी रही।

शहर में बीते दिनों हुई चाेरी की घटना के खुलासे में जुटी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को चोरी के आरोप में जेल जा चुके बिलाल उर्फ कोबरा नाम के एक नवाचार अभियुक्त को घटना में संदिग्धता प्रतीत होने पर शक के आधार पर पूछताछ के लिए उठाकर थाने लायी थी। जिसके बाद उसे थाने में रात भर रखा गया और उससे पूछताछ भी की गई। रविवार सुबह बिलाल उर्फ कोबरा सुबह पेशाब जाने की बात कहकर थाना कोतवाली के कम्प्यूटर रुम की तरफ शीशमहल गेट के अन्दर दीवार फांदकर थाने से भाग निकला। काफी देर तक जब वह पेशाब करके नहीं लौटा तो ड्यूटी पर मौजूद पहरा मौके पर बाथरुम की तरफ देखने गया जहां उसके नदारत होने पर पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में थाना प्रभारी निरीक्षक बीएस चौहान समेत पूरे स्टाफ को मामले की खबर की गई और तुरंत पुलिस कर्मियों को सजग कर उसकी खोबजीन शुरु कर दी गई। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और उसे थाने लाया गया तब कहीं जाकर कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली। इस पूरे मामले में उच्चाधिकारी से लेकर थाना प्रभारी तक पर्दा डालते रहे और कहते रहे कि कोई आरोपी थाने से नहीं भाग।

 

Related Articles

Back to top button